देवबंद में गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा में भारी चूक और अव्यवस्था के लिए कौन है जिम्मेदार?

देवबंद में गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा में भारी चूक और अव्यवस्था के लिए कौन है जिम्मेदार? 
देवबंद: देवबंद में गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा में भारी चूक और अव्यवस्था प्रशासन और बीजेपी संगठन की तैयारियों पर सवाल खड़ा करती है।
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी को सत्ता में लाने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार और डोर टू डोर अभियान चला रहे गृह मंत्री अमित शाह अपने निर्धारित समय पर शनिवार को देवबंद पहुंचे लेकिन यहां पहुंचकर उनका पूरा कार्यक्रम जहां अव्यवस्था का शिकार हो गया वहीं गृहमंत्री
 की सुरक्षा में भारी चूक का मामला भी सामने आया है।
अपने पहले दौरे पर गंगा जमुनी तहजीब और एकता व भाईचारे के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध देवबंद शहर गृहमंत्री को खुश नहीं कर सका और गृहमंत्री नाराज होकर बीच में ही अपना अभियान छोड़कर देवबंद से सहारनपुर के लिए रवाना हो गए।
बता दें कि देवबंद के एमबीडी चौक पर जनसंपर्क अभियान के दौरान भीड़ ने सुरक्षा घेरा तोड़ा और सुरक्षाकर्मियों के साथ धक्कामुक्की भी की। इसकी वजह से अमित शाह और उनके सुरक्षाकर्मियों ने नाराजगी जताई। साथ ही जिला प्रशासन की तैयारियों पर भी सवाल खड़े किए। अव्यवस्था बनते देख अमित शाह को खुद व्यवस्था बनाने की कमान संभालनी पड़ी। कोविड प्रोटोकॉल को दरकिनार कर भारी भीड़ गृहमंत्री अमित शाह की एक झलक पाने को सड़कों पर उतर गई।

अमित शाह नगर के एमबीडी चौक पर कार से उतरकर जैसे ही डोर-टू-डोर कैंपेन के लिए आगे बढ़े तो उन्हें भारी भीड़ ने घेर लिया। सुरक्षाकर्मी भीड़ को रोकने का प्रयास करते रहे। लेकिन भीड़ ने उनके साथ भी धक्कामुक्की शुरु कर दी। सुरक्षा घेरा टूटता देख अमित शाह ने साथ चल रहे भाजपा नेताओं को जमकर लताड़ पिलाई और व्यवस्था की कमान स्वयं संभाली। उन्होंने लोगों को अनुशासन का पाठ भी पढ़ाया। शाह की सुरक्षा में लगे कर्मियों ने भी जिला प्रशासन की तैयारियों को लेकर नाराजगी जताई। अव्यवस्थाओं के चलते अमित शाह ने चुनिंदा लोगों से मिलने के बाद डोर-टू-डोर कैंपेन रद्द कर दिया और कुछ कदम चलने के बाद वह वापस लौट गए। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश