अमित शाह का अखिलेश यादव पर निशाना, प्रेस कॉन्फ्रेंस जयंत चौधरी के साथ लेकिन सरकार में आजम खां, मुख्तार अंसारी और इमरान मसूद।

अमित शाह का अखिलेश यादव पर निशाना, प्रेस कॉन्फ्रेंस जयंत चौधरी के साथ लेकिन सरकार में आजम खां, मुख्तार अंसारी और इमरान मसूद।
सहारनपुर: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चुनावी अभियान पर निकले बीजेपी के स्टार प्रचारक और गृह मंत्री अमित शाह का देवबंद का दौरा भले ही अव्यवस्थाओं के कारण फीका रहा हो लेकिन सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में गृह मंत्री अमित शाह अखिलेश यादव पर जमकर बरसे और कहा कि जयंत चौधरी के पास बैठकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले अपनी सरकार में आजम खां, मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद और इमरान मसूद को जगह देंगे।
दंगों को लेकर भी अमित शाह अखिलेश यादव पर खूब बरसे और कहा कि सपा सरकार ने प्रदेश को दंगे दिए है लेकिन हमने विकास दिया है इसलिए सुरक्षा और विकास के लिए एक बार फिर बीजेपी को चूनना चाहिए।

गृह मंत्री अमित शाह ने सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में डोर टू डोर अभियान चलाकर लोगों से बीजेपी के लिए वोट मांगे, इस दौरान लोगों ने पुष्प वर्षा कर के गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत किया। वहीं सहारनपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए सपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, मुजफ्फरनगर दंगों में सपा सरकार की क्या भूमिका थी? जो लोग दंगों में शामिल थे उन्हें पीड़ित बनाया गया और पीड़ितों को आरोपी बनाया गया और सिर्फ तुष्टिकरण के लिए उन्हें सलाखों के पीछे डाल दिया गया।
गृह मंत्री अमित शाह ने सपा-आरएलडी के गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, “कल अखिलेश यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जयंत चौधरी जी उनके बगल में बैठे थे. लेकिन मैं पूछना चाहता हूं अखिलेश बाबू, बननी नहीं है सरकार, लेकिन अगर बन गई तो बगल में जयंत भाई होंगे या आजम खां?” उन्होंने आगे तंज कसते हुए कहा, “अतीक अहमद भी आ सकते हैं. मुख्तार अंसारी भी आ सकते हैं और इमरान मसूद भी आ सकते हैं, मगर न सरकार बननी है और न कोई आएगा. यहां, वही आएगा जो भारत माता का सम्मान करेगा।”

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश