जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराएगी "प्रयास संस्था" की सामुदायिक रसोई।

जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराएगी "प्रयास संस्था" की सामुदायिक रसोई।
देवबंद: सामाजिक संस्था प्रयास द्वारा संचालित की गई सामुदायिक रसोई गरीबों तक भोजन पहुंचाने का काम करेगी। इसी कड़ी में संस्था के सदस्यों ने जरूरतमंद लोगों की तलाश कर उन्हें भोजन के पैकेट मुहैया कराए।

संस्था के संस्थापक विवेक तायल व अंकित जैन ने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सामुदायिक रसोई का संचालन आरंभ किया गया है। जिसके तहत प्रतिदिन ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाएगा। जो कोरोना काल में व्यवसाय से वंचित हो गए है अथवा जिनके पास भोजन की व्यवस्था नहीं है। एसडीएम दीपक कुमार के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार के सुझाव पर सामुदायिक रसोई का संचालन किया गया है।
वहीं, शनिवार को संस्था के पदाधिकारियों ने विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए। इस मौके पर राजेश सिंघल, अनुराग सिंघल, नितिन तायल, प्रदीप सिंघल, आयुष गुप्ता, अनु गोयल, सतीश जैन, नीरज गर्ग व राकेश कपूर आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश