पुलिस को चकमा देकर फरार हुए आरोपी को कुछ ही घंटों में नानौता पुलिस ने किया गिरफ्तार।

पुलिस को चकमा देकर फरार हुए आरोपी को कुछ ही घंटों में नानौता पुलिस ने किया गिरफ्तार।
देवबंद: नानौता पुलिस द्वारा देवबंद के रेलवे रोड स्थित सरकारी अस्पताल में मेडिकल के लिए लाया गया अवैध हथियार रखने का आरोपी यहां से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था जिसे पुलिस ने चंद घंटों बाद ही गिरफ्तार कर लिया।
रविवार की दोपहर नानौता पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया अवैध हथियार रखने का आरोपी गंगोह निवासी नदीम को नानौता पुलिस देवबंद जेल में ले जाने के लिए देवबंद के सरकारी अस्पताल में उसका मेडिकल कराने लाई थी। इस दौरान आरोपी नदीम शौचालय करने गया और पुलिस को चकमा देकर शौचालय की खिड़की की जाली तोड़कर वहां से फरार हो गया था, जिसके बाद पुलिस में हड़कंप मच गया था। लगातार पुलिस आरोपी की तलाश में लगी थी और कुछ ही घंटे बाद पुलिस ने आरोपी को गंगोह से गिरफ्तार कर लिया है।

नानौता थाने के एसएसआई शीतल कुमार शर्मा ने बताया कि फरार आरोपी को गंगोह से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी अपने घर जाने की फ़िराक़ में था लेकिन उसे रास्ते से ही पकड़ लिया गया।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश