लंबे संघर्ष के बाद अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मुंबई में बनाया अपने सपनों का आलीशान महल, कीमत जानकर आप रह जाएंगे हैरान।
नवाज सिद्दीकी ने मुंबई में एक बंगला बनवाया और अपने पिता के नाम पर इसका नाम 'नवाब' रखा। अभिनेता ने खुद इसकी जानकारी दी है।
सिद्दीकी ने 1999 में आमिर खान अभिनीत फिल्म सरफरोश से बॉलीवुड में शुरुआत की और गैंग्स ऑफ वासेपुर में अपनी भूमिका के बाद लोकप्रियता हासिल की। अभिनेता पहले ही कह चुके हैं कि उन्हें अब वेब सीरीज करने में कोई दिलचस्पी नहीं है।
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के कस्बा बढ़ाना के रहने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने आलीशान और सपनों के घर की तस्वीरें शेयर की हैं।
नवाजुद्दीन ने आखिरकार अपने सपनो का महल जैसा घर बना लिया है जिसकी कीमत करोड़ो में बताई जा रही है। नवाजुद्दीन के इस सपनो के महल की कीमत के बारे में बताए तो इसकी कीमत लगभग 80 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसी से आप अंदाजा लगा सकते है कि नवाजुद्दीन ने किस प्रकार का घर बनवाया है।
कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने इस घर के लिए खुद ही इंटीरियर डिजाइनर बन गए थे।
खास बात ये है कि नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने अपने इस बंगले को अपने होमटाउन बुढाना के पुराने घर के जैसा ही बनवाया है। अभिनेता ये घर ऑल व्हाइट रंग का है।
समीर चौधरी।
0 Comments