दुर्घटना में घायल सिपाही की पीजीआई चंडीगढ़ में मौत।

दुर्घटना में घायल सिपाही की पीजीआई चंडीगढ़ में मौत।
देवबंद: बीते दिनों स्टेट हाईवे स्थित फ्लाईओवर पर अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल सिपाही की उपचार के दौरान पीजीआई चंडीगढ़ में रविवार को मौत हो गई। सिपाही की मौत की सूचना से विभागिय कर्मियों में भी शोक है।

मेरठ में तैनात सरवासा थाना क्षेत्र के गांव मीरापुर सीतापुर निवासी सिपाही आशीष (38) बीती 23 जनवरी को छुट्टी पर घर आ रहा था। देवबंद स्थित फ्लाईओवर पर पहुंचने के दौरान पीछे से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने आशीष की बाइक में टक्कर मारदी। जिसमे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल सिपाही आशीष को उपचार के लिए सीएचसी से हायर केयर सेंटर रेफर किया गया था। जिसे पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया। वहां जिंदगी और मौत से जंग कर रहे आशीष की रविवार को मौत हो गई। पुलिस ने मृतक सिपाही के परिजन सचिन की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। बताया जाता है कि मृतक सिपाही के परिवार में पत्नी समेत एक पुत्री है। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर केंतुरा ने बताया कि वाहन चालक की तलाश की जा रही है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश