देवबंद पुलिस ने जुवारियो सहित नो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

देवबंद पुलिस ने जुवारियो सहित नो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
देवबंद: पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वांछितो/वारण्टी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आठ जुवारियों और और एक अभियुक्त को नाजायज तमंचे के साथ गिरफ्तार कर के जेल भेजा है।
पुलिस के अनुसार, कलीम पुत्र भूरा नि० मौ० लहसवाडा कस्बा व थाना देवबन्द, 2 शोबी पुत्र अजहर नि० मौ० फौलादपुरा कस्बा व थाना देवबन्द 3. नाजिम पुत्र गुलशेर नि० मौ० उपरोक्त 4. मुन्ना पुत्र इस्लाम उर्फ मंगता नि० मौ० लहस्वाडा कस्बा व थाना देवबन्द 5. अमन पुत्र सतीश नि० मौ० लहस्वाडा कस्बा व थाना देवबन्द 6. सन्नू पुत्र आबिद पुत्र मौ० इनाम नि० मौ० फोलादपुरा थाना देवबन्द जिला सहारनपुर 7. अब्दुल कादीर पुत्र मौ० इनाम नि० मौ० फौलादपुरा कस्बा व थाना देवबन्द स०पुर 8. शाहरुख पुत्र इसराल नि० मौ० लहस्वाडा थाना देवबन्द जिला सहारनपुर को मुरसद पुत्र हाजी कालू नि० मौ० गुज्जरवाडा कस्बा व थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर को आम का बाग कुटी रोड से जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 52 पत्ते ताश के व 9500 रुपये व एक कट्टा प्लास्टिक का बरामद हुआ। अभियुक्तगणो के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0-67/22 धारा 13 जी एक्ट (सट्टा) का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।
 उधर, वांछित अभियुक्त सादिक पुत्र नूर अली नि० ग्राम अम्बेहटा शेखा थाना देवबंद को नाजायज तमंचा 315 बोर नाजायज बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसे जेल भेजा गया है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में ललिल तोमर, आनन्द पोसवाल, सन्दीप भाटी, नीतू यादव, प्रदीप, भगत सिहं, विशाल कुमार, सचिन कुमार थाना देवबन्द शामिल रहे।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद

Post a Comment

0 Comments

देश