कैराना से नाहिद हसन की बहन इकरा हसन ने भरा पर्चा, बड़ी जीत का दावा।
शामली: कैराना से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार और विधायक नाहिद हसन की गिरफ्तारी के बाद उनका चुनाव लड़ना भी अभी तक अधर में लटका हुआ है, जिसको लेकर अब उनकी बहन इकरा हसन सक्रिय हो गई है। इकरा ने शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में दाखिल किया और कैराना विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी नाहिद हसन की बड़ी जीत का दावा किया है।
लंदन में लॉ की पढ़ाई कर रही इकरा हसन परिवार की एक अकेली सदस्य हैं जो भाई नाहिद हसन के लिए प्रचार कर रही है। इकरा हसन ने बताया कि नाहिद हसन पर लगे मुकदमे बीजेपी का षड्यंत्र हैं। बीजेपी सरकार ने ही उन पर फर्जी मुकदमे दर्ज करवाए हैं। उन्होंने कहा कि 2022 का इलेक्शन तय करेगा कि कैराना की जनता किसके साथ है?
सपा विधायक नाहिद हसन का कैराना विधानसभा से टिकट कटने को लेकर भी इकरा हसन ने स्पष्ट कर दिया है कि विधानसभा कैराना से सपा प्रत्याशी नाहिद हसन हैं। वही सपा के सिंबल पर इलेक्शन लड़ेंगे। बीजेपी की ओर से नाहिद गुंडा कहे जाने के मामले पर इकरा हसन ने कहा कि सबसे ज्यादा गुंडे बीजेपी सरकार में हैं। सब जानते हैं कि नाहिद हसन को किस तरह से राजनीतिक षड्यंत्र में फंसाया जा रहा है। अब इस पूरे चुनाव की पूरी जिम्मेदारी इकरा के कंधों पर है। यही वजह है कि इकरा हसन लगातार लोगों के बीच जा रही हैं और अपने भाई नाहिद हसन के लिए वोट की अपील कर रही हैं।
0 Comments