पहले दिन बीजेपी के दो विधायकों ने किए नामांकन पत्र दाखिल।

पहले दिन बीजेपी के दो विधायकों ने किए नामांकन पत्र दाखिल।
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवार को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट साथ लानी अनिवार्य है। नामांकन के दौरान जुलूस और भीड़भाड़ पर पूरी तरह से पाबंदी है।
कलक्ट्रेट के दोनों प्रवेश द्वारों को भी बैरीकेडिंग से घेरा गया है। साथ ही कलक्ट्रेट परिसर में आने पर वाहनों पर रोक लग गई है। एक प्रत्याशी चार सेट नामांकन दाखिल कर सकता है। नामांकन कक्ष में सीसीटीवी कैमरे व वीडियो रिकॉर्डिंग से लैस कर दिया गया है।
शुक्रवार को पहले देना भाजपा के देवबंद विधानसभा से विधायक कुंवर बृजेश सिंह और रामपुर मनिहारान से भाजपा के विधायक और प्रत्याशी देवेंद्र नीम ने अपने पर्चे दाखिल किए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अर्चना द्विवेदी ने बताया कि नामांकन के दौरान रिटर्निंग आफिसर का निर्णय सभी को मान्य होगा। कोई प्रत्याशी नामांकन करने के बाद सुरक्षा लेने से मना करता है तो उससे लिखित में लिया जाएगा। नामांकन की वीडियोग्राफी होगी। सुबह 11 बजे से तीन बजे तक ही नामांकन प्रक्रिया चलेगी। शस्त्र लाने वालों को प्रवेश नहीं मिलेगा।
- नामांकन 21 जनवरी से 28 जनवरी तक
-नामांकन का समय सुबह 11 बजे से अपरान्ह तीन बजे तक
-नामांकन पत्रों की जांच 29 जनवरी को
-नाम वापसी की अंतिम तिथि 31 जनवरी तक
-मतदान 14 फरवरी को

Post a Comment

0 Comments

देश