अब देवबंद की राजनीति में उथल-पुथल, टिकट ना मिलने से नाराज़ बसपा के हाथी पर सवार होंगे पूर्व विधायक माविया अली?
देवबंद: सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा लंबे मंथन के बाद स्वर्गीय पूर्व राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह राणा के सुपुत्र कार्तिकेय राणा को देवबंद विधानसभा सीट से टिकट दिए जाने के बाद से पूर्व विधायक और सपा से टिकट के मजबूत दावेदार समझे जाने वाले माविया अली के समर्थकों में काफी निराशा देखने को मिल रही है, इतना ही नहीं बल्कि माविया अली के समर्थकों में अखिलेश यादव को लेकर भी काफी गुस्सा दिख रहा है।
अब खबरें सूत्रों के हवाले से छन छन कर आ रही हैं कि जल्दी ही माविया अली बसपा के हाथी पर सवार हो सकते हैं और वह लगातार बसपा आलाकमान से संपर्क बनाए हुए हैं।
इमरान मसूद से लंबे मनमुटाव के बाद आखिरकार अखिलेश यादव ने उन्हें तो मना लिया है लेकिन सपा के लिए बहुत अहम समझे जाने वाली देवबंद सीट पर भी अब राड होती दिख रही है। जो समाजवादी और अखिलेश यादव के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं।
कार्तिकेय राणा को सपा का टिकट मिलने के बाद अभी तक माविया अली की ओर से कोई भी बयान नहीं आया है लेकिन उनके करीबी सूत्रों का कहना है कि माविया अली देवबंद विधानसभा से चुनाव जरूर लड़ेंगे, यह भी बताया गया है कि माविया अली बसपा आलाकमान के संपर्क में हैं और अगले कुछ ही घंटों में इसका निर्णय होने की भी संभावना जताई जा रही है।
अगर माविया अली बसपा के हाथी पर सवार होकर देवबंद विधानसभा से चुनाव लड़ते हैं तो यह सपा के लिए तो अच्छा संकेत नहीं है।
समीर चौधरी/इकराम अंसारी।
0 Comments