दो महिलाओं सहित चार पर युवती के अपहरण का आरोप।

दो महिलाओं सहित चार पर युवती के अपहरण का आरोप।
देवबंद: रणखंडी निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर दो महिलाओं सहित चार लोगों पर भतीजी का अपहरण करने का आरोप लगाया है। पीडित ने पुलिस ने भतीजी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। 

रणखंडी गांव निवासी व्यक्ति ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि गांव निवासी युवती ने 11 जनवरी को भतीजी को फोन कर स्कूल जाने के लिए बुलाया था। जिसके बाद से वह घर नहीं लौटी और उसके बाद से लगातार उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। कई दिनों तक तलाश करने पर भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। पीडित ने बताया कि गांव के दो लोगों ने जानकारी दी कि बेटी को चंदेना माल और रणखंडी निवासी एक युवती और एक महिला सहित चार लोग अपने साथ कार में ले गए। पुलिस ने पुलिस से कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। पुलिस का कहना है की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरु कर दी गई है। 

Post a Comment

0 Comments

देश