बेहट और सहारनपुर देहात सहित एआईएमआईएम ने जारी की अपने 9 प्रत्याशियों की पहली सूची।
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के लिए पार्टियों द्वारा अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया जा रहा है, इसी कड़ी में रविवार को ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने भी बेहट और सहारनपुर देहात सहित अपने 9 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है।
ऑल इंडिया ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने सहारनपुर की बेहट विधानसभा सीट से अमजद अली को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि सहारनपुर देहात से मरगूब हसन को टिकट दिया है।
पार्टी के प्रदेश कार्यालय से प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली द्वारा जारी सूची में गाजियाबाद के लोनी से डॉक्टर मेहताब, हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर से फुरकान चौधरी, हापुड़ के धौलाना से हाजी आरिफ, मेरठ सिवालखास से रफत खान, मेरठ सरधना से जीशान आलम, मेरठ किठौर से तस्लीम अहमद, सहारनपुर के बेहट से अमजद अली, बरेली के बरेली124 से शाहीन रजा खान राजू और सहारनपुर देहात से मरगूब हसन को विधानसभा चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
बता दें कि ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने प्रदेश में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी, इसके बाद लगातार पार्टी प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी यूपी की अलग-अलग विधानसभा सीटों पर चुनावी सभाएं कर रहे थे और कई पार्टियों से गठबंधन की अटकले भी चल रही थी लेकिन किसी से उनका गठबंधन नहीं हुआ है, सहारनपुर में पिछले दो महीने में असदुद्दीन ओवैसी ने दो जनसभाएं की है।
गौरतलब है कि असदुद्दीन ओवैसी मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रहे हैं।
समीर चौधरी।
0 Comments