देवबंद में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का बसपा प्रत्याशी के पुत्र ने किया उद्घाटन।

देवबंद में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का बसपा प्रत्याशी के पुत्र ने किया उद्घाटन।
देवबंद: देवबंद में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमे पहला मैच कप्तान मोनू त्यागी और कप्तान शैंकी किला की टीमों के बीच हुआ। मोनू त्यागी की टीम ने 34 रन बनाए। शैंकी की टीम ने मैच दो ओवर में जीत लिया।
दूसरा मैच अकिल मेंबर और एहसान पोलार्ड के बीच हुआ। पोलार्ड की टीम ने पहले खेलते हुए 60 रन बनाये। अकिल मेंबर ने ये मैच 4 ओवर में जीत लिया। किर्केट मैच का मुकाबला बहुत शानदार रहा और कार्यक्रम का उदघाटन चौधरी टीकम सिंह ने फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ के लिए दोनों टीम के मोनू त्यागी और शैकी किला की उपस्थिति में शैंकी किला ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने निर्णय लिया। 
देवबन्द से बसपा प्रत्याशी राजेंद्र चौधरी के सुपुत्र चौधरी टीकम सिंह ने कहा कि आज इस टूर्नामेंट में हमें निमंत्रण देकर युवाओं ने बुलाया इस सम्मान के लिए हम युवाओ का तहे दिल से शुक्रिया व् धन्यवाद करते है।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि एवं बसपा नगर अध्यक्ष हाजी फ़िरोज़ गौड़ और सभासद डॉ वाजिद अली ने संयुक्त रूप से कहा कि आज जो ये कबड्ड़ी के मैच का आयोजन किया जा रहा है ऐसे खेलकूद के आयोजनों से युवाओं में युवाशक्ति का संचार होता है ऐसे आयोजन समय समय पर होते रहने चाहिए।
इस अवसर पर महमूद चौधरी गुलफाम त्यागी, मनोज चौधरी, सोनू चौधरी, सन्नी जाटव, रेहान खान, आशु कुरैशी, साकिब अंसारी, सद्दाम चौधरी आदि उपस्थित रहे।

समीर चौधरी/ इकराम अंसारी

Post a Comment

0 Comments

देश