जिसके पास सूटकेस उसको होता है टिकट, जमीन से जुड़े कार्यकर्ता की कोई अहमियत नहीं, पूर्व विधायक महिपाल माजरा ने बसपा को कहा अलविदा।

जिसके पास सूटकेस उसको होता है टिकट, जमीन से जुड़े कार्यकर्ता की कोई अहमियत नहीं, पूर्व विधायक महिपाल माजरा ने बसपा को कहा अलविदा।
(शिब्ली रामपुरी)
सहारनपुर में बहुजन समाज पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. जिले के कद्दावर नेताओं में शुमार और पूर्व विधायक महिपाल सिंह माजरा ने बसपा को अलविदा कह दिया.
उन्होंने प्रेस वार्ता के माध्यम से अपनी बात रखते हुए कहा कि अब बसपा में जो जमीन से जुड़े कार्यकर्ता हैं उनको कोई अहमियत हासिल नहीं है बल्कि जिसके पास सूटकेस होता है उसको ही चुनावी मैदान में टिकट मिलता है।
वह किस पार्टी में जा रहे हैं इस पर उन्होंने कुछ भी साफ तौर पर कहने से इनकार कर दिया।
उन्होंने कहा कि वह अपने समर्थकों से मिलकर आगे की रणनीति पर विचार करेंगे उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा. पूर्व विधायक ने बसपा को अलविदा कहते हुए कहा कि बसपा सुप्रीमो बहन मायावती तक सही रिपोर्ट नहीं जाती है उन को गुमराह किया जाता है. जो हार का एक बड़ा कारण है और 2022 में भी ऐसा कुछ नजर नहीं आता कि जिस से बसपा कामयाबी हासिल कर सके क्योंकि अब टिकट जमीन से जुड़े कार्यकर्ता की बजाय सूटकेस वालों को होने लगा है।

Post a Comment

0 Comments

देश