बसपा ने देवबंद विधानसभा से चौधरी राजेंद्र सिंह को बनाया उम्मीदवार, जानिए कौन है चौधरी राजेंद्र सिंह।

बसपा ने देवबंद विधानसभा से चौधरी राजेंद्र सिंह को बनाया उम्मीदवार, जानिए कौन है चौधरी राजेंद्र सिंह।
देवबंद: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और सभी पार्टियां व उम्मीदवार अपने लिए माहौल बनाने में जुट गए हैं। बहुजन समाज पार्टी ने भी अपने परंपरागत तरीके पर विधानसभा प्रभारियों की नियुक्ति के साथ विधानसभा चुनाव के लिए टिकटों को फाइनल करना आरंभ कर दिया है।
जिला सहारनपुर के साथ ही देवबंद विधानसभा भी कभी बसपा का मजबूत गढ़ माना जाता था लेकिन बीजेपी और समाजवादी पार्टी की सेंधमारी से यहां बसपा को काफी नुकसान हुआ है। बसपा ने चौधरी राजेंद्र सिंह को देवबंद विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया है, जिससे लगभग चौधरी राजेंद्र सिंह का देवबंद विधानसभा चुनाव के लिए टिकट फाइनल हो गया है।

मंगलवार को देवबंद में आयोजित बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी शमशुद्दीन राईन ने कहा कि राजेंद्र चौधरी को विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है और जैसे ही नोटिफिकेशन जारी होगी इन्हीं को यहां से चुनाव लड़ाया जाएगा। राईन की इस घोषणा के बाद बसपाईयों में हलचल मची हुई है।

कौन है चौधरी राजेंद्र सिंह।
 62 वर्षीय चौधरी राजेंद्र सिंह का संबंध गुज्जर बिरादरी से है और वह देवबंद विधानसभा के मिरगपुर गांव के मूल निवासी हैं। हालांकि वे पिछले लगभग 35 साल से हरिद्वार में रहते हैं और उत्तराखंड में बसपा के कद्दावर लीडरों में उनकी गिनती होती है। रुड़की के गांव लखनोता में उनका निवास स्थान है। राजेंद्र सिंह मायावती के करीबियों में गिने जाते हैं और हरिद्वार की जिला पंचायत राजनीति में उनका काफी मजबूत कद और दबदबा है। दो बार हरिद्वार जिला पंचायत के अध्यक्ष रहे चौधरी राजेंद्र सिंह ने 1996 में सहारनपुर से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था और करीब 28 हजार वोटों से वह यह चुनाव हार गए थे।

चौधरी राजेंद्र सिंह 1995 से लगातार हरिद्वार जिला पंचायत का चुनाव लड़ते आ रहे हैं और मात्र एक चुनाव 2011 में हारे हैं। अन्यथा वह खुद या उनके करीबी लगातार जिला पंचायत चुनाव में सफलता पाते रहे हैं। हालांकि राजेंद्र सिंह एक बार बसपा को छोड़कर कांग्रेस में चले गए थे लेकिन 2 साल के बाद ही कांग्रेस से उनका मोहभंग हो गया था और उन्होंने फिर घर वापसी करते हुए बसपा ज्वाइन कर ली थी। वह बसपा के हरिद्वार के जिला अध्यक्ष के अलावा बसपा की कई कमेटियों में अध्यक्ष व महासचिव जैसे पदों पर रहे हैं।

चौधरी राजेंद्र सिंह ने इससे पहले विधानसभा का कोई चुनाव नहीं लड़ा है लेकिन इस बार वे पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरे हैं और सर्व समाज को अपनी जीत का आधार मानते हैं। देवबंद टाइम से बातचीत करते हुए चौधरी राजेंद्र सिंह ने कहा कि बसपा ने हमेशा सभी वर्गों को सम्मान देने का काम किया है। उन्होंने बीजेपी के ऊपर किसानों, महिलाओं, बेरोजगारों और सभी वर्गों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया और कहा कि अपनी सरकार में बसपा ने प्रदेश में सुशासन कायम करते हुए प्रदेश के विकास में मुख्य भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि अगर देवबंद की जनता ने उन्हें मौका दिया तो देवबंद का विकास ही उनकी प्राथमिकता होगी।

समीर चौधरी।
DT Network

Post a Comment

0 Comments

देश