सऊदी सरकार द्वारा मेरे पत्र का पांच दिन के अंदर नहीं दिया गया जवाब, तो मीडिया के सामने रख लूंगा अपनी बात: मौलाना अरशद मदनी।

सऊदी सरकार द्वारा मेरे पत्र का पांच दिन के अंदर नहीं दिया गया जवाब, तो मीडिया के सामने रख लूंगा अपनी बात: मौलाना अरशद मदनी।
नई दिल्ली: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना सैयद अरशद मदनी ने कहा है कि उन्होंने तब्लीगी जमात के संबंध में सऊदी सरकार को अपने पत्र पर कार्रवाई करने के लिए पांच दिन का समय दिया है। इस संबंध में सऊदी अरब सरकार को एक पत्र भेजा गया है, जिसमें तब्लीगी जमात पर लगे आरोपों को खारिज करने की मांग की गई है।
गौरतलब है कि मौलाना ने मंगलवार को नई दिल्ली में सऊदी अरब के राजदूत डॉक्टर सऊद बिन मोहम्मद अल साती से मुलाकात करके मौलाना अरशद मदनी ने सरकार के नाम अपना पत्र सौंपा था।

बुधवार को अंग्रेजी समाचार पोर्टल इंडिया टुमारो से फोन पर बात करते हुए मौलाना मदनी ने अपने पत्र के अंदर लिखे गए मजमून का खुलासा करने से इनकार कर दिया। हालांकि, उन्होंने कहा कि उन्होंने सऊदी सरकार को उसके पत्र पर कार्रवाई करने के लिए पांच दिन का समय दिया है।
उन्होंने कहा, "अगर मेरे पत्र पर संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई तो मैं पांच दिन बाद मीडिया से बात करूंगा।" हालाँकि उन्होंने कहा कि सऊदी अरब के राजदूत से बहुत अच्छे माहौल में उनकी बातचीत हुई है और उम्मीद है कि जल्दी ही उनके पत्र के जवाब में सकारात्मक नतीजा सामने आएगा।

गौरतलब है कि हाल ही में सऊदी अरब सरकार ने अपने एक आदेश में तबलीगी जमात पर अपने देश में पाबंदी लगाने का फैसला जारी किया है और देश के सभी इमामो और मौलानाओं को इस संबंध में जुमे की नमाज के दौरान लोगों को आगाह करने का आदेश भी दिया गया है।
सऊदी अरब सरकार द्वारा तबलीगी जमात पर लगाए गए आरोपों को लेकर पूरी दुनिया के मुसलमानों में इस समय सऊदी सरकार के खिलाफ कड़ा रोष देखने को मिल रहा है।

समीर चौधरी।
DT Network

Post a Comment

0 Comments

देश