विवाहिता की मौत के 10 माह बाद दर्ज हुआ मुकदमा, ससुरालियों पर हत्या का आरोप।

विवाहिता की मौत के 10 माह बाद दर्ज हुआ मुकदमा, ससुरालियों पर हत्या का आरोप।
देवबंद: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु के मामले में दस महीने बाद पुलिस ने अदालत के आदेश पर आरोपी पति समेत अन्य ससुरालियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

रामपुर मनिहारान निवासी पूजा का विवाह कोतवाली क्षेत्र के गांव झबीरण निवासी सुमित के साथ हुआ था। गत दस मार्च २०२१ को पूजा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। विवाहिता की मौत के बाद ससुरालियों ने उसका अंतिम संस्कार करा दिया था। वहीं, मृतका पूजा के परिजनों ने भी उस समय कानूनी कार्रवाई से इंकार कर दिया था। जिसके बाद सुमित ने दूसरा विवाह कर लिया था। लेकिन करीब तीन माह बाद गांव के ही प्रमोद नामक व्यक्ति ने मृतका पूजा की ससुरालियों द्वारा हत्या करने का आरोप लगाते हुए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। अदालत में साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए प्रमोद ने बताया था कि सुमित का भाई सुनिल उसके घेर में बैठता है और उस ने एक दिन बातों बातों में पूजा की हत्या कर देने की बात कही थी। इसी मामले में न्यायालय ने साक्ष्यों के आधार पर शनिवार को विवाहित की हत्या में आरोपित बनाए गए पति सुमित समेत सुनील, नरेंद्र, चंद्रवती और नीरज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच करने के निर्देश पुलिस को दिए हैं। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर केंतुरा ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच उपरांत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश