सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम को सीतापुर जेल से मिली रिहाई।

सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम को सीतापुर जेल से मिली रिहाई।
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम 23 महीने बाद जेल से रिहा हो गए। शुक्रवार को उनकी रिहाई का फरमान सीतापुर जेल पहुंचा था जहां से शनिवार की देर शाम अब्दुल्लाह आजम को रिहाई मिल गई उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने अब्दुल्लाह आजम का जेल से बाहर आने पर स्वागत किया।
सीतापुर की जेल में बंद समाजवादी पार्टी के सांसद मोहम्मद आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम आज शनिवार को सीतापुर जेल से रिहा हो गए, अब्दुल्लाह आजम और आजम खान 26 फरवरी 2020 से सीतापुर जेल में बंद है। अब्दुल्लाह आजम के खिलाफ लगभग 43 मुकदमे दर्ज हैं, बताया जा रहा है कि सभी 43 मुकदमों में अब्दुल्ला आजम को कोर्ट से जमानत मिल चुकी है और उनकी रिहाई के परवाने भी संबंधित अदालतों से सीतापुर जेल भेजे जा चुके थे।

आजम खान को अभी जेल में ही रहना होगा
अब अब्दुल्लाह आजम के जेल से बाहर आ गए, लेकिन उनके पिता और रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद मोहम्मद आजम खान अभी सीतापुर जेल में ही रहेंगे क्योंकि आजम खान को अभी कुछ मुकदमों में जमानत नहीं मिल पाई है इसलिए आजम खान को अभी जेल में ही रहना होगा।

 DT Network

Post a Comment

0 Comments

देश