देवबंद इस कालोनी वासियों ने प्रदर्शन कर दी चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी।
देवबंद: नगरपालिका द्वारा बलजीत कालोनी में विकास कार्य न होने से आक्रोषित लोगों ने शनिवार को प्रदर्शन करते हुए विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया है।
प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि किसी भी जन प्रतिनिधि ने उनकी कालोनी की समस्याओं की तरफ ध्यान नहीं दिया।
प्रदर्शन कर रहे चौधरी सूर्य प्रताप, अजब सिंह, अनिल नारंग और सुनील सैनी का आरोप है कि पांच वर्षों में नगर के हर वार्ड में काम हुआ है। मगर उनकी कालोनी में कोई भी विकास कार्य नहीं किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि जनप्रतिनिधि जानबुझ कर कॉलोनी की अनदेखी कर रहे हैं। उनके मुताबिक बलजीत कॉलोनी की क्षतिग्रस्त नालियों को मरम्मत नहीं की गई जिससे गलियों में गंदगी भरी रहती है। इतना ही नहीं नालियों का पानी गड्ढों में भरने से कॉलोनी वासी संक्रमित बीमारियों के साये में जीवन यापन करते हैं। उनका आरोप है कि समस्या के संबंध में नगरपालिका और प्रशासन के अधिकारियों को अवगत कराए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। जबकि कोविड-19 की तीसरी लहर का भय बना खड़ा है। कालोनीवासियों ने कहा कि उनके द्वारा गृहकर और जलकर नियमित रूप से जमा कराए जाने के बाद भी कालोनी की अनदेखी की जा रही है। जिससे वह इस बार विधानसभा चुनाव के बहिष्कार करेंगे। इस दौरान अंकुर, भूषण शर्मा, बलदेव राज शर्मा, देवेंद्र कश्यप, राजू सैनी, सुनील सैनी, सतीश कुमार, राहुल कश्यप, अनिल नारंग, डा.लोकपाल, संजय गुप्ता और रविंद्र आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/ महताब आज़ाद
0 Comments