देवबंद: कई तरह की अटकलों के बाद आखिरकार शनिवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपने 107 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें खास बात यह है कि जिले में चार वर्तमान विधायकों (एक कांग्रेस से आए) दो पूर्व विधायकों (एक बसपा से आए) को टिकट दिए गए हैं।
जिसमें देवबंद सीट से वर्तमान विधायक कुंवर बृजेश सिंह का नाम भी शामिल है, हालांकि पिछले काफी दिनों से उनका टिकट कटने की चर्चाएं चल रही थी। बताया जा रहा था कि ठाकुर बिरादरी सहित क्षेत्र में उनको लेकर कुछ नाराजगी है जिसके कारण संभावित उनका टिकट कट सकता है और उनकी जगह पर कोई दूसरा उम्मीदवार बीजेपी उतार सकती है लेकिन सूची जारी होने के साथ ही कुंवर बृजेश सिंह के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई क्योंकि बीजेपी ने एक बार फिर कुंवर बृजेश सिंह पर ही भरोसा जताया है।
गौरतलब है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में सबसे पहले देवबंद विधानसभा का ही रिजल्ट आया था जहां करीब 30 हजार वोटों से कुंवर बृजेश सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी बीएसपी के माजिद अली को शिकस्त दी थी, जबकि समाजवादी के उम्मीदवार माविया अली 55 हजार वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे थे, हालांकि इस बार विधानसभा सीट के समीकरण कुछ बदल गए हैं जहां बसपा ने गुज्जर बिरादरी के चौधरी राजेंद्र पर भरोसा जताया है वहीं समाजवादी पार्टी की ओर से माविया अली को टिकट मिलने के संकेत मिल रहे हैं।
राजनीतिक सूत्रों का दावा है कि इस बार देवबंद सीट पर बीजेपी और समाजवादी के बीच मुख्य मुकाबला होगा।
टिकट मिलने के बाद कुंवर बृजेश के ऊपर भी एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी आ गई है और उन्हें अपनी व पार्टी की साख बचाने के लिए जी तोड़ कोशिश करनी होगी। हाल ही में 4 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के देवबंद आगमन के बाद से भी उनके टिकट की दावेदारी और मजबूत हो गई थी।
देवबंद विधानसभा 2017
1 कुंवर बृजेश सिंह भाजपा 102244 43.64%
2 माजिद अली बसपा 72844 31.09%
3 माविया अली सपा 55385 23.64%
सभी सातों सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी।
देवबंद से विधायक बृजेश सिंह
गंगोह से विधायक चौधरी कीरत सिंह
बेहट से विधायक नरेश सैनी
रामपुर मनिहारान से विधायक देवेंद्र निम
सहारनपुर नगर से पूर्व विधायक राजीव गुंबर
सहारनपुर देहात से पूर्व विधायक जगपाल सिंह
और नकूड से मुकेश चौधरी को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
समीर चौधरी।
0 Comments