न ख़ुदा ही मिला न विसाले सनम, न इधर के रहे न उधर के रहे।

न ख़ुदा ही मिला न विसाले सनम, न इधर के रहे न उधर के रहे।
सहारनपुर ही नही वेस्ट उत्तर प्रदेश के दिग्गज नेता माने जाते रहे इमरान मसूद की हालत पर ये शेर आज की तारीख़ में कतई मौज़ू है, जिस इमरान मसूद ने किसी वक़्त में उमर अली खान के टिकट पर समाजवादी पार्टी छोड़ दी थी आज फिर इतिहास ने ख़ुद को दोहराया और दो दिन पहले समाजवादी पार्टी में शरीक हुवे इमरान मसूद फिर से उसी उमर अली खान की वजह से चला चली की डगर पर गामज़न हैं,कोंग्रेस में राष्ट्रीय सचिव रहे इमरान मसूद को कॉंग्रेस ने बहुत कम समय मे वो सब कुछ दिया जिसको हासिल करने में बड़े बड़े तुर्रम खान की ज़िंदगी ज़ाया हो जाती है,नाम दिया फेम दिया इज़्ज़त दी शोहरत दी और सबसे बड़ी बात ये कि राहुल प्रियंका के दरबार मे बिना किसी बैरियर के डायरेक्ट एंट्री दी,ज़िला सहारनपुर पूरा उनके हवाले कर दिया जिसको चाहे टिकट दे जिसको चाहे पार्टी में रखे या न रखे इसका भी पूरा अख्तियार दिया मगर इमरान का इस सबसे शायद दिल नही भरा और नतीजे में इमरान मसूद ने कॉंग्रेस को बड़े इत्मीनान से अलविदा कहा और सपा में शामिल होने का ऐलान कर दिया,बस शायद यहीं गलती कर बैठे थे इमरान मसूद वो आत्मविश्वास से भरी आज की सपा को भी कॉंग्रेस समझ बैठे जहां पर उनकी तूती बोलती थी और अखिलेश यादव को भी इमरान राहुल प्रियंका समझ बैठे कि जो चाहेंगे वो अपने दम पर मनवा लेंगे और ये एक भूल शायद इमरान के राजनीतिक कैरियर पर भारी साबित हो सकती है।

लखनऊ के सूत्र बताते हैं कि इमरान मसूद से सपा में एंट्री पर विधानसभा के किसी भी टिकट का कोई वादा नही हुवा था अखिलेश यादव ने इमरान को पार्टी उम्मीदवारों को चुनाव लड़ाने और बाद में लोकसभा चुनाव उनको लड़ने की बात कही गई थी मगर शायद इमरान इस ओवर कॉन्फिडेंस के शिकार हुवे की किसी भी तरह से एक बार सपा में एंट्री हो जाये उसके बाद तो वो सब कुछ अपने मन मुताबिक़ ही करा लेंगे और यही ओवर कॉन्फिडेंस उनको भारी पड़ गया,
बहरहाल अब इमरान मसूद किया करेंगे इसपर पूरे जिले की नज़र बनी हुई है,इस घटनाक्रम से सबसे ज़्यादा खुश भाजपा है कियूंकि गठबंधन के तूफ़ान में उसके उम्मीदवार हल्के पड़ रहे थे मगर बदले हालात में अगर इमरान किसी और पार्टी से ख़ुद और अपने समर्थकों को चुनाव लड़ाते हैं तो उसका पूरा फायदा भाजपा उम्मीदवारों को मिलेगा और इस तरह से मुस्लिम वोट बटने की सूरत में भाजपा उम्मीदवारों की बल्ले बल्ले होनी तकरीबन तय है,सूत्र बता रहे हैं कि इमरान बसपा के उच्चतर नेताओं के संपर्क में हैं और नकुड़,देहात और बेहट विधानसभा से चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रहे हैं,ज़ाहिर बात है बसपा को इसमें कोई बड़ी परेशानी नही होनी चाहिये और बसपा इमरान मसूद जैसे बड़े नाम पर दांव खेला भी सकती है,सूत्र बता रहे हैं कि इमरान नकुड़ से श्यान मसूद बेहट से और मसूद अख्तर देहात से चुनाव लड़ सकते हैं गंगोह विधानसभा क्षेत्र से इमरान के जुड़वा भाई नोमान मसूद को पहले ही बसपा का टिकट हासिल हो चुका है और अगर ऐसा होता है तो गठबंधन के वोट में बिखराव तय है कियूंकि मुसलमान वोट में इमरान और उनके उम्मीदवार अच्छी खासी सेंधमारी कर सकते है और उनके उम्मीदवार चुनाव जीते या न जीते मगर गठबंधन के उम्मीदवारों को तो यकीनन नुकसान पहुंचाएंगे और इसका सीधा फायदा भाजपा उम्मीदवारों को मिलेगा।
खैर जो भी होगा वो एक दो दिन में खुलकर सामने आ जायेगा मगर ज़िले के तमाम लोगों और राजनीतिक हस्तियों में बेहट का टिकट चर्चाओं का विषय है और लोगो को हैरत इस बात की है कि उमर अली खान ने इमरान मसूद को राजनीतिक पटखनी ज़ोरदार तरीके से और सही वक्त पर दी है और उमर अली ने अपना पिछला तमाम हिसाब किताब भी चुकता कर दिया है,सहारनपुर के अगले राजनीतिक एपिसोड का दिल थाम कर इंतज़ार कीजिये जल्द सब कुछ आपके सामने होगा।

फैसल खान (वरिष्ठ पत्रकार)

Post a Comment

0 Comments

देश