एआईएमआईएम के प्रत्याशी उमेर मदनी ने दाखिल किया नामांकन पत्र, पिता भी रहे साथ।

एआईएमआईएम के प्रत्याशी उमेर मदनी ने दाखिल किया नामांकन पत्र, पिता भी रहे साथ।
सहारनपुर: देवबंद विधानसभा से एआईएमआईएम के प्रत्याशी उमेर मदनी ने आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके पिता पूर्व राज्य मंत्री मौलाना मसूद मदनी भी उनके साथ रहे।
उत्तर प्रदेश में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन हॉट सीट कही जाने वाली देवबंद विधानसभा से पूर्व राज्यमंत्री मौलाना मसूद मदनी के बेटे और पूर्व सांसद बनने के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी के भतीजे उमेर मदनी को चुनावी मैदान में उतारा है।

देवबंद विधानसभा सीट से ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मदनी परिवार से प्रत्याशी उतारने से सभी पार्टियों में खलबली है। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मुस्लिम प्रत्याशी होने के चलते समाजवादी पार्टी को अपनी वोटों का बंटवारा होता नजर आ रहा है जिसके कारण यहां आखरी समय तक प्रत्याशियों को लेकर उठापटक चलती रही। समाजवादी पार्टी के कार्तिकेय राणा और माविया अली दोनों ने आज नामांकन किया है और दोनों प्रत्याशी होने का दावा कर रहे हैं।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश