देवबंद में रेलवे आरक्षण काउंटर पर विजिलेंस का छापा, एक कर्मचारी पकड़ा।

देवबंद में रेलवे आरक्षण काउंटर पर विजिलेंस का छापा, एक कर्मचारी पकड़ा।
देवबंद: रेलवे स्टेशन आरक्षण काउंटर पर गड़बड़ी की शिकायत को लेकर रेलवे विभाग की विजिलेंस टीम ने छापा मारा। इस दौरान गड़बड़ी के कई मामले प्रकाश में आए हैं। जिनकी उच्च स्तरीय जांच शुरु कर दी गई है। 
रेलवे स्टेशन में आरक्षण काउंटर पर गड़बड़ी की मिली शिकायत के आधार पर रेलवे इंस्पेक्टर मोनू कुमार के नेतृत्व में रेलवे विजिलेंस की तीन सदस्यीय टीम ने छापा मारा। इस दौरान एक कर्मचारी के पास से 4500 रुपये अधिक कैश पाया गया। जिसका कर्मचारी सही जवाब नहीं दे सका। इस पर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस टीम ने उक्त रकम को रसीद काटकर रेलवे के खाते में जमा करा दिया। इस कार्रवाई से रेलवे स्टेशन पर हडकंप मच गया।

वहीं, बताया गया है कि अधिक रकम के साथ पकड़े गए कर्मचारी को टीम ने चेतावनी देकर छोड़ दिया। वहीं, स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि रेलवे की विजिलेंस टीम समय समय पर इस प्रकार की कार्रवाई करती रहती है। एक कर्मचारी की जेब में 4500 रुपये मिले। जिसके संबंध में उसने टीम को पूरी जानकारी दी है। 

Post a Comment

0 Comments

देश