देवबंद: जूतों पर जीएसटी की दर बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दिए जाने से नाराज जूता व्यापारियों ने प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार से जीएसटी की बढ़ी दरों को वापस लेने की मांग की।
जूतों पर जीएसटी की दर 5 से बढ़ाकर 12 कर दिए जाने के विरोध में बुधवार को जूता व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रख तलहेड़ी बुजुर्ग बस स्टैंड पर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे जूता व्यापारियों का कहना था कि कोरोना महामारी के कारण पहले ही वह घाटे के दौर से गुजर रहे हैं। पैसों की कमी के कारण ग्राहक न आने से अब व्यापार कर दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो गया है। ऐसे में सरकार द्वारा जीएसटी 5 से बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दिए जाना जूता व्यापारियों की कमर तोड़ देने जैसा है। कहा कि दरें बढऩे के कारण जूतों के दाम बढ़ेंगे जिससे बिक्री में और अधिक कमी आ जाएगी। इसलिए व्यापारियों की परेशानी को समझते हुए सरकार को जीएसटी की बढ़ी दरों को तुरंत वापस ले लना चाहिए। जिससे व्यापार सुचारू रूप से चलता रहे। प्रदर्शन करने वालों में प्रशांत शर्मा, संजय कुमार, मांगेराम, अफसर, रोशन लाल, पंकज, भोला व तनवीर आदि व्यापारी शामिल रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments