एसडीओ अमित त्यागी के खिलाफ़ निलंबन की कारवाई को युवा त्यागी जागरण मंच ने बताया उचित, दो धड़ों में बंटा त्यागी समाज, सीएम को भेजा ज्ञापन।

एसडीओ अमित त्यागी के खिलाफ़ निलंबन की कार्रवाई को युवा त्यागी जागरण मंच ने बताया उचित, दो धड़ों में बंटा त्यागी समाज, सीएम को भेजा ज्ञापन।
देवबंद: एसडीओ अमित त्यागी के निलंबन को लेकर त्यागी समाज दो धड़ों में बंट गया, अब युवा त्यागी जागरण मंच द्वारा एसडीएम दीपक कुमार द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में देवबंद विधुत विभाग के एसडीओ अमित कुमार त्यागी के खिलाफ़ की गई निलंबन की कारवाई को उचित ठहराया।

बुधवार को उप जिलाधिकारी देवबन्द दीपक के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में युवा त्यागी जागरण मंच ने शासन द्वारा एसडीओ देवबन्द विद्युत विभाग की निलम्बन की कार्यवाही को उचित ठहराया।
ज्ञापन में बताया गया है कि देवबंद विद्युत विभाग से निलंबित एसडीओ के कार्यकाल की जांच कराई जाए। ज्ञापन में कहा गया है कि एसडीओ अपने राजनीतिक प्रभाव के कारण पिछले करीब छह वर्षों से देवबंद में जमे थे और अपने कार्यालय को दलालों का अड्डा बनाया हुआ था। उनके निलंबन से ऐसे ही कुछ लोग परेशान हैं। और प्रशासन पर राजनीतिक दबाव बनाकर निलंबित एसडीओ को बहाल कराना चाहते हैं। ज्ञापन में सरकार से एसडीओ अमित त्यागी बर्खास्त करने की मांग की गई है। इससे पूर्व डाक बंगले पर युवा त्यागी जागरण मंच की बैठक में इसमें एसडीओ के निलंबन को सही ठहराया गया और गलत को गलत कहने का निर्णय किया गया। 
ज्ञापन देने पहुंचे कमल कांत त्यागी ने बताया कि 6 साल से देवबंद विद्युत विभाग में कार्यरत एसडीओ के विरुद्ध मुख्यमंत्री कार्यालय से निलंबन की कार्रवाई हुई है। उन्होंने बताया उस कार्रवाई के विरोध में त्यागी समाज के कुछ व्यक्तियों ने दो दिन पूर्व एक मीटिंग की थी और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से जो निलंबन की कार्रवाई हुई है उन व्यक्तियों ने उसे गलत ठहराया था। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय से जो कार्यवाही एसडीओ के खिलाफ हुई है हम उस कार्रवाई का समर्थन करते हैं।
इस अवसर पर मास्टर राजेंद्र त्यागी, कमल त्यागी, पंकज त्यागी, राजू त्यागी, साकेत त्यागी, राहुल त्यागी, लीलू त्यागी, अनुज त्यागी, दीपक त्यागी, मनोज त्यागी, रोहित त्यागी, रविकांत त्यागी, मनीष त्यागी, हिमांशु त्यागी व अशोक त्यागी, नवनीत त्यागी, राकेश त्यागी कुरड़ी आदि मौजूद रहे।


समीर चौधरी/इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश