स्कूल में छात्राओं के हिजाब पर पाबंदी निंदनीय, RSS के एजेंडे पर काम कर रही सरकारें और संस्थाएं: सांसद हाजी फजलुर्रहमान।

स्कूल में छात्राओं के हिजाब पर पाबंदी निंदनीय, RSS के एजेंडे पर काम कर रही सरकारें और संस्थाएं: सांसद हाजी फजलुर्रहमान।
सहारनपुर: कर्नाटक के स्कूल में मुस्लिम छात्राओं द्वारा लगाए जाने वाले हिजाब पर पाबंदी लगाने के फैसले पर सहारनपुर से लोकसभा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए स्कूल प्रशासन की इस कदम कड़ी निंदा की और इसे मुस्लिम छात्राओं के खिलाफ एक षड्यंत्र बताया, उन्होंने पूरे मामले को आरएसएस के प्रोपेगेंडा हिस्सा करार दिया।
बुधवार को सहारनपुर से बीएसपी के सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने अपने बयान में कर्नाटक में मुस्लिम छात्राओं के स्कूली कक्षा में हिजाब पर पाबंदी का निर्णय निंदनीय है। उन्होंने ने कहा कि आरएसएस से जुड़ी सरकारें और संस्थाएं मुस्लिमों की शरीयत और उनकी संस्कृति में हस्तक्षेप करके गंदी मंशा को ज़ाहिर करती हैं।

उन्होंने कहा कि संघ परिवार से जुड़े लोगों का किसी को भी आतंकवादी, उग्रवादी, नक्सली, राष्ट्रविरोधी कहना और अब तो राष्ट्रपिता गांधी जी को गद्दार बताकर उनका चरित्र हनन करना भी आम बात है। सांसद राजीव अग्रवाल ने इस फैसले को तुरंत वापस लेने की मांग की।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश