केबल बॉक्स में फॉल्ट होने के कारण अंधेरे में डूबा आधा नगर, जानिए क्या बोले बिजली निगम के अधिकारी।
देवबंद: स्टेट हाईवे पर स्थित जामिया तिब्बिया देवबंद के निकट बिजली घर में केबल फॉल्ट होने के कारण फीडर नंबर 4 सहित नगर के कई हिस्सों की बिजली सप्लाई पिछले लगभग आठ घंटे से प्रभावित है जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, हालांकि विद्युत विभाग का कहना है कि केबल फॉल्ट को ठीक करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है और जल्दी ही विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से शुरू कर दी जाएगी।
बता दें कि 3/11 KV बिजली घर निकट जामिया तिब्बिया देवबंद पर केबल बॉक्स में फाल्ट होने के कारण आज देवबंद के मोहल्ला खानकाह, बैरून कोटला, पठानपुरा, किला, आदि क्षेत्रों सहित में विद्युत सप्लाई ना होने के कारण नगरवासी को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
विद्युत विभाग के अवर अभियंता विजय कुमार शर्मा ने बताया कि केबल बॉक्स का फाल्ट ठीक कर दिया गया है, लोगों को हुई परेशानी के लिए उन्होंने खेद प्रकट करते हुए कहा कि मौसम खराब होने के कारण फाल्ट को ठीक करने में ज्यादा समय लगा है, उन्होंने कहा कि शीघ्र ही नगर में विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से शुरू कर दी जाएगी।
समीर चौधरी।
0 Comments