निर्वाचक नामावली का हुआ अंतिम प्रकाशन, वैक्सीनेशन ना कराने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई।

निर्वाचक नामावली का हुआ अंतिम प्रकाशन, वैक्सीनेशन ना कराने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई।
देवबंद: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बुधवार को देवबंद विधान सभा की निर्वाचक नामावली (वोटर लिस्ट) का अंतिम प्रकाशन किया गया। 
एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि सभी निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन करा दिया गया है। आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत कोरोना संक्रमण से बचाव को राजस्व विभाग के लेखपालो, विकास, पंचायत विभाग के सचिव, बाल विकास विभाग से बाल विकास परियोजना अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री और राशन डिलरों को वैक्सीनेशन टीम कापूर्ण सहयोग करने के लिए निर्देशित किया गया है। एसडीएम ने सख्त लहजे में कहा है कि वैक्सीनेशन न कराने वाले व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

देश