मुस्लिम फंड देवबंद पूर्व महाप्रबंधक मौलाना हसीब सिद्दीकी को याद किया।

मुस्लिम फंड देवबंद पूर्व महाप्रबंधक मौलाना हसीब सिद्दीकी को याद किया।
देवबंद: देवबंद के घास मंडी स्थित कार्यालय पर आयोजित मानव सेवा ट्रस्ट की बैठक में देवबंद की मशहूर व मारूफ शख्सियत और मुस्लिम फंड देवबंद पूर्व महाप्रबंधक और देवबंद नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन मौलाना हसीब सिद्दीकी को उनकी चौथी बरसी पर याद करते खिराज-ए-अकीदत पेश की गई।
ट्रस्ट के चेयरमैन ताहिर हसन शिबली ने मौलाना हसीब सिद्दीक़ी के द्वारा किए गए कार्यों का बखान कर उन्हें याद किया। इस अवसर पर ताहिर हसन शिबली ने कहा कि मौलाना हसीब सिद्दीकी की देवबंद के अंदर सेवाओं को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
इस दौरान ट्रस्ट अध्यक्ष ताहिर हसन शिबली, अंसार मसूदी, मो. इरफान, गुड्डू, मोईन सिद्दीकी, मो. शानू, इकबाल आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश