इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में बसंत एकेडमी के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन कर झटके आठ मेडल।

इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में बसंत एकेडमी के  खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन कर झटके आठ मेडल।
देवबंद: गोवा में आयोजित इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में बसंत कराटे एकेडमी के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 मेडल जीतकर देवबंद क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
कोच बसंत उपाध्याय ने बताया की गोवा में हुई इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में विभिन्न राज्यों के करीब 350 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया था। इसमें देवबंद की बसंत कराटे एकेडमी के खिलाड़ी सुमित सिंह गौतम ने काता व फाईट में सिल्वर मेडलस, आर्यन राठी ने फाईट में सिल्वर व काता में ब्रांज मेडल, कार्तिक ने फाईट मे सिल्वर व काता में ब्रांज मेडल, वासु ने फाईट मे सिल्वर व काता में ब्रांज मेडल जीता है। 
सभी विजयी खिलाडिय़ों को देवबंद लौटने पर मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विनोद कुमार वर्मा, अमित कुमार, सूरज, नीरज सैनी व हरीश सैनी आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद

Post a Comment

0 Comments

देश