राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर देवबंद में निकाली गई जागरूकता रैली, इस्लामिया इंटर कॉलेज में दिलाई गई शपथ।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर देवबंद में निकाली गई जागरूकता रैली, इस्लामिया इंटर कॉलेज में दिलाई गई शपथ।
देवबंद: आज 25 जनवरी को "राष्ट्रीय मतदाता दिवस" के अवसर पर नगर के इस्लामिया इंटर कॉलेज, श्री राम इंटर कॉलेज और नगर पालिका परिषद देवबंद की ओर से वोटर जागरूकता रैली निकालकर लोगों को वोट की अहमियत बताई।
"राष्ट्रीय मतदाता दिवस" दिवस के अवसर पर इस्लामिया इंटर कॉलेज देवबन्द में संस्था के प्रिंसिपल अरशद जमां, सुपरवाइज़र कुमारी हिना ने उपस्थित बीएलओ और नगरवासियों को मतदाता शपथ दिलाई।

इस अवसर पर अरशद जमां ने कहा कि हमें निष्पक्ष, निस्वार्थ, धर्म जाति से ऊपर उठकर देश एवं प्रदेश के विकास के लिए मतदान करना चाहिए। इस अवसर पर संजय शर्मा, सय्यद वजाहत शाह, शाह फैसल मसूदी, मोहम्मद अरशद, गौरव मित्तल, अमजद गौड़, सुरेंद्र, जुनैद इक़बाल उस्मानी,क़ाज़ी फौजान, आयशा परवीन, फरहा कलीम, वसुंधरा आदि उपस्थित रहे।

उधर, राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नगर व देहात में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। नगर में नगर पालिका द्वारा रैली का आयोजन किया गया, इस रैली में श्री राम कृष्ण इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने पोस्टर बैनर के माध्यम से मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया। इस दौरान नगर पालिका अधिशासी अधिकारी तहसीलदार देवबंद व सामाजिक संगठन के लोगों ने मतदाताओं से निडर होकर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा हथियार है इसका सही इस्तेमाल कर हम राष्ट्र निर्माण में सहभागिता निभाते हैं। उन्होंने कहा कि हमें सभी चुनाव में अपने मत का प्रयोग करना चाहिए।

समीर चौधरी/ इकराम अंसारी

Post a Comment

0 Comments

देश