गणतंत्र दिवस और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर देवबंद में पुलिस और फोर्स ने किया फ्लेग मार्च।

गणतंत्र दिवस और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर देवबंद में पुलिस और फोर्स ने किया फ्लेग मार्च।
देवबंद: गणतंत्र दिवस और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने मंगलवार को नगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च करते हुए असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया और आमजन से निडर होकर मतदान करने की अपील की।

गणतंत्र दिवस और विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को प्रशासन ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में मंगलवार को सीओ दुर्गा प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में पुलिस और पैरा-फोर्स के जवानों ने नगर के सुभाष चौक मोहल्ला पठानपुरा, बैरून कोटला, अंदरून कोटला, रेती चौक दारुल उलूम चौक मस्जिद रशीद और खानकाह समेत नगर के विभिन्न बाजारों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देते हुए नगर क्षेत्र वासियों से निष्पक्ष और शांति पूर्वक मतदान करने और उनकी सुरक्षा में तत्पर रहने का  संदेश दिया गया।

प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर कैंतूरा ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा आगामी 14 फरवरी को मतदान कराने को लेकर लगातार तैयारियां की जा रही है। शांतिपूर्वक और निष्पक्ष मतदान के लिए पुलिस वचनबद्ध है। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश