सपा प्रत्याशी के कार्यालय के उद्घाटन के दौरान जमकर हुआ कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन।
देवबंद: चुनावी दौर में पार्टी प्रत्याशियों की ओर से कार्यालयो का उद्घाटन किया जा रहा है। इसी संबंध में सोमवार को समाजवादी पार्टी के देवबंद विधानसभा से प्रत्याशी कार्तिकेय राणा के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन मुजफ्फरनगर चुंगी पर वरिष्ठ नेता इमरान मसूद ने फीता काटकर किया।
इस दौरान काफी संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ वहां पहुंची और जमकर कोविड प्रोटोकॉल व आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हुआ, एक तरफ़ तीसरी लहर के चलते सरकार द्वारा जहां कई पाबंदियां लगाई हुई है वहीं चुनाव आयोग ने भी करोना के खतरे चलते सख्त निर्देश जारी किए हुए हैं, लेकिन उसके बावजूद यहां कार्यालय के उद्घाटन के दौरान फेस मास्क सोशल डिस्टेंसिंग आदि का भी ख्याल नहीं रखा गया।
समीर चौधरी/इकराम अंसारी
0 Comments