देवबंद पुलिस ने किया अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश, काफी मात्रा में बने व अधबने हथियारों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार।

देवबंद पुलिस ने किया अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश, काफी मात्रा में बने व अधबने हथियारों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार।
देवबंद: देवबंद पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाया जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज देवबंद पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली है जब पुलिस ने क्षेत्र में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 
सोमवार को देवबंद पुलिस ने गांव अंबेहटा शेखा में छापामारी कर अवैध रूप से शस्त्र बनाने की फैक्ट्री पकड़ी और भारी मात्रा में कारतूस सहित बने व अध बने देशी तमंचे बरामद किए और उम्मेद निवासी थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर व सोनू उर्फ़ संदीप निवासी बलवा खेड़ी थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया है जिन से पूछताछ की जा रही है। आरोपी पहले भी अवैध हथियार बनाने के आरोप में जेल जा चुके हैं। 
इस संबंध में पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि ग्राम अंबेटा शाखा में शस्त्र बनाते हुए दो अभियुक्तों उम्मेद पुत्र सलाम निवासी जोला थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर वह सोनू उर्फ संदीप पुत्र जनेश्वर निवासी बलवा खेड़ी थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया है और मौके से 80 कारतूस 315 बोर व 6 तमंचे देसी नाजायज 16 अद्व बने तमंचे तथा अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। अभियुक्त उम्मेद पूर्व में भी शस्त्र बनाने में जेल जा चुका है तथा दोनों का पूर्व में काफी बड़ा अपराधिक इतिहास मौजूद है। अभियुक्त गणों से बरामदा अवैध शस्त्रों व कारतूस के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
बता दें जनवरी माह में पुलिस अभी तक 15 लोगों के पास से अवैध तमंचे बरामद कर जेल भेज चुकी है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश