देवबंद की होनहार बेटी इल्मा को सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने दुआओं के साथ दी मुबारकबाद।

देवबंद की होनहार बेटी इल्मा को सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने दुआओं के साथ दी मुबारकबाद।
सहारनपुर: देवबंद की होनहार बेटी इल्मा को प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन पटेल द्वारा "मौलाना अरशद स्वर्ण पदक" और सम्मान पत्र दिए जाने पर सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने मुबारकबाद पेश करते हुए इल्मा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
सांसद सहारनपुर से लोकसभा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने देवबंद की होनहार बेटी इल्मा को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के शिक्षण सत्र 2020-21 में एम.ए.(उर्दू) में शानदार कामयाबी पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आदरणीय आनंदीबेन पटेल द्वारा "मौलाना अर्शी स्वर्ण पदक" सम्मान से नवाज़े जाने पर दिली मुबारकबाद पेश करते हुए कहा कि बच्चियों के लिए इल्मा एक उदाहरण है कि मेहनत अगर की जाए तो वह निखर कर सामने आती है। 
सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने इलमा को दुआएं देते हुए कहा कि वह इस बच्ची के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश