उर्दू में शानदार कामयाबी हासिल करने पर देवबंद की होनहार बेटी को यूपी की गवर्नर ने दिया बड़ा सम्मान।

उर्दू में शानदार कामयाबी हासिल करने पर देवबंद की होनहार बेटी को यूपी की गवर्नर ने दिया बड़ा सम्मान।
देवबन्द: देवबंद की होनहार बेटी इल्मा के द्वारा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के शिक्षण सत्र 2020-21 में एम.ए.(उर्दू) में शानदार परफॉर्मेंस पर छात्रा इल्मा को उत्तर प्रदेश के गवर्नर ने गोल्ड मेडल और सम्मान पत्र से नवाजा है। उर्दू विषय में 79% अंक प्राप्त करने पर इल्मा को "मौलाना अर्शी स्वर्ण पदक" सम्मान से नवाजा है। गवर्नर उत्तर प्रदेश आनंदीबेन पटेल द्वारा पत्र भेजकर इलमा को ये सम्मान और मुबारकबाद दी।
देवबंद के मोहल्ला पठानपुरा देवबन्द की छात्रा इल्मा पुत्री मोहम्मद इमरान को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आंनदीबेन पटेल नेे "मौलाना अर्शी स्वर्णपदक" से सुशोभित किया है। उक्त की सूचना मंगलवार को डाक दुवारा इल्मा को प्राप्त हुई है।इल्मा ने इस एम.ए.में उर्द विषय मे 79 प्रतिशत अंक प्राप्तकर यह सम्मान पाया है। गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने छात्रों को मुबारकबाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। 
इससे पूर्व इल्मा को दिसम्बर में आयोजित 33वें दीक्षांत समारोह में "कुलपति स्वर्णपदक" और "विशिष्ट योग्यता प्रमाण पत्र" भी मिल चुका है। इल्मा विश्व विद्यालय की रेगुलर छात्रा है।
इल्मा की इस बड़ी सफलता पर परिवार सहित डॉक्टर नवाज़ देवबन्दी, कमल देवबन्दी, अब्दुल्ला उस्मानी, अब्दुल्ला राही, डॉक्टर उबैद इक़बाल आसिम, अब्दुर्रहमान सैफ, ज़की सिद्दीक़ी, मास्टर शमीम किरतपुरी, तनवीर अजमल, नबील मसूदी, डॉक्टर रहमत, नोशाद अर्शी, नजम अहमद, शाह फैसल मसूदी, मोहम्मद असद, जर्रार बैग, मनसर अज़ीम, ख़ुर्शीद अहमद, ज़ैनब ज़ुबैरी, शेहला राहत, कहकशां, शहनाज़ चांदनी मुबारकबाद पेश करते हुए रोशन मुस्तक़बिल की दुआ दी। 
इलमा की इस शानदार कामयाबी पर उसके खानदान में खुशी का माहौल है और घर वालों ने मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की। इलमा का कहना है कि बच्चियों को भी शिक्षा हासिल करने के पर्याप्त अवसर मिलने चाहिए, उन्होंने कहा कि मेरे घर वालों ने हमेशा मेरी तालीम में मेरा भरपूर साथ दिया है।

समीर चौधरी/ इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश