देवबंद पुलिस आधा दर्जन गैंगस्टर के वांछित अभियुक्तो को किया गिरफ्तार।
देवबंद: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए रहे अभियान के दौरान देवबंद पुलिस ने गैंगस्टर के वांछित चल रहे छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
देवबंद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग स्थानों से गैंगस्टर के मामले में वांछित चल रहे इन 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर केंतुरा ने बताया कि थाना देवबंद में पंजीकृत मु0अ0सं0743/21 धारा 3/4 गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त गणो इमरान पुत्र नवाब नि० मौ० पठानपुरा कस्बा व थाना देवबन्द, आजम पुत्र खुर्शीद नि० उपरोक्त, नईम पुत्र इसरार नि० मौ० शाहजीलाल कस्बा व थाना देवबन्द को मुखबिर की सूचना पर एम०बी०डी० चौक से व मु0अ0सं0744/21 धारा 3/ 4 गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त गणो शाहिद पुत्र शमीम अहमद, जावेद पुत्र शाहिद, मौ० इखलाख पुत्र इकराम नि०गण मौ० बैरुनकोटला थाना देवबन्द को भायला फाटक से गिरफ्तार किया गया। जिनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री प्रभाकर केन्तुरा, राजकुमार यादव, नरेन्द्र सिहं, अमित कुमार, शुभम सिरोही, रणजीत कुमार, दीपक कुमार, रवि सोम, दीपक राणा थाना देवबन्द शामिल हैं।
समीर चौधरी/ महताब आज़ाद
0 Comments