सपा अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव गुलफाम अली का देवबंद पहुंचने पर ढोल नगाड़ों के साथ हुआ जोरदार स्वागत।

सपा अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव गुलफाम अली का देवबंद पहुंचने पर ढोल नगाड़ों के साथ हुआ जोरदार स्वागत।
देवबंद: सपा अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव गुलफाम अली ने कहा कि सपा विकास में जबकि भाजपा और उसके नेता जुमलेबाजी में विश्वास रखते हैं। यही वजह है कि अब इस सरकार से जनता का मोह भंग हो चुका है और वह सपा की तरफ देख रही है। 
रविवार को मोहल्ला कोहला बस्ती में पहुंचे सपा अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव गुलफाम अली व मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव नीरज यादव का कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया। यूथ ब्रिगेड के जिला उपाध्यक्ष गुलफाम अंसारी के आवास पर आयोजित बैठक में गुलफाम अली ने कार्यकर्ताओं ने आगामी चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया। 
नीरज यादव ने कहा कि सपा विकास के मुद्दे पर ही आगामी विधानसभा चुनाव लडेगी और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। इसमें इरफान, गुल मोहम्मद, रिजवान अंसारी, मुस्तफा, आलिम, जुबैर, अख्तर, इकराम, इनाम और वसीम आदि मौजूद रहे। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश