चुनाव आयोग 10 से 15 जनवरी के बीच कर सकता उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में चुनाव का एलान।
वर्ष 2017 में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव तारीखों के ऐलान से इस बार के चुनाव तारीखों के ऐलान में एक सप्ताह की देरी संभव है। उम्मीद की जा रही है कि 10 से 15 जनवरी के बीच आयोग की ओर से चुनाव तारीखों का ऐलान होगा। वर्ष 2017 में चार जनवरी को चुनाव तारीखों का ऐलान किया गया था। आयोग ने वर्ष 2017 में 11 फरवरी से लेकर 8 मार्च के बीच सात चरणों में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की थी। माना जा रहा है कि इस बार चरणों की संख्या में कुछ कमी हो सकती है। इसका कारण कोरोना के खतरे को देखते हुए तेजी से चुनावी प्रक्रिया को पूरा कराना माना जा रहा है।
0 Comments