मांगों को लेकर विद्युत निगम के मीटर रीडरों बिजलीघर पर किया प्रदर्शन।

मांगों को लेकर विद्युत निगम के मीटर रीडरों बिजलीघर पर किया प्रदर्शन।
देवबंद: विद्युत निगम के मीटर रीडरों ने ईएसआई काटकर 15 हजार रुपये वेतन देने समेत विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर निगम के अधिकारियों को आठ सूत्री ज्ञापन भेजा।

रविवार को तल्हेड़ी बुजुर्ग बिजलीघर पर मीटर रीडरों ने बिलिंग का लक्ष्य 1400 प्रति बीआई करने, ईपीएफ तथा ईएसआई काटकर 15 हजार रुपये वेतन देने, वसूली का लक्ष्य न देने, निश्चित समय पर वेतन दिए जाने, बिना किसी वजह के कर्मचारी का स्थानांतरण न करने, वालेट रिचार्ज कंपनी द्वारा कराने तथा किसी भी कार्य में किसी राजनैतिक दल के नेता का हस्तक्षेप न होने आदि मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। सभी मांगों को पूरा न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। 
मंडलायुक्त, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के निदेशक, मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता को ज्ञापन प्रेषित किया गया। प्रदर्शन करने वालों में मोहसिन, वसीम, कंवरसैन, विपिन कुमार, फिरोज खान, शाहनवाज, नौशाद, दिलशाद, प्रवेश चौधरी, सचिन कुमार, दानिश, अनुज, विमल कुमार, महक सिंह, विकास कुमार आदि शामिल रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश