मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत देवबंद सहित जिले भर में धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार हुई सामूहिक शादियां।
सहारनपुर/देवबंद: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शनिवार को जिले के विभिन्न ब्लॉक कार्यालय में सामूहिक विवाह धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार हुए। इस अवसर पर नवविवाहिता जोड़ों को अधिकारियों ने शुभकामनाएं देते हुए सर्टिफिकेट और तोहफे दिए।
हाईवे पर स्थित देवबंद ब्लॉक कार्यालय में 78 जोड़ों का सामूहिक विवाह धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार हुआ, जिसमें से 5 जोड़ों के निकाह हुए जबकि 73 जोड़ों का हिंदू रीति रिवाज के अनुसार विवाह संपन्न हुआ। इस अवसर पर अधिकारियों ने सभी नवविवाहिता जोड़ों को शुभकामनाएं देते हुए सरकार द्वारा उन्हें 10-10 हजार रुपए का सामान दिया गया जबकि विवाहिता कन्या के खाते में कन्यादान 35-35 हजार रुपए डाले गए।
मुस्लिम जोड़ों का विवाह काजी द्वारा निकाह पढ़ाकर जबकि अन्य जोड़ों का विवाह पंडित द्वारा हिंदू रीति रिवाज के अनुसार संपन्न कराया गया। निकाह और फेरों के बाद वर-वधु को उनके परिजनों समेत सामूहिक विवाह में शामिल हुए अतिथियों ने आशीर्वाद दिया। एडीओ समाज कल्याण चमन सिंह राणा ने बताया कि प्रत्येक जोड़े की शादी पर 51 हजार रूपये सरकार की तरफ से खर्च किए गए हैं। 10-10 हजार रूपये का घरेलू सामान जिसमें बर्तन, कपड़े व ज्वैलरी शामिल है दिया गया है साथ ही प्रत्येक वधु के बैंक खाते में 35-35 हजार कन्यादान के रूप में भेजे गए हैं। बीडीओ अजय कुमार ने बताया कि सामूहिक विवाह के लिए 95 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से 17 आवेदन जांच के दौरान कैंसिल किए गए थे।
उधर नानौता ब्लॉक में भी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 70 जोड़ों की शादियां हुई, जिसमें से 9 के निकाह हुआ जबकि 61 जोड़ों का हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह संपन्न हुआ। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख और उपस्थित अधिकारियों ने सभी नवविवाहिता जोड़ों को नई जिंदगी शुरू करने पर शुभकामनाएं दी।
समीर चौधरी।
0 Comments