जरूरत पड़ने पर नाइट कर्फ्यू से पीछे ना हटें राज्य सरकारें, ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच राज्यों को केन्द्र की सलाह।

जरूरत पड़ने पर नाइट कर्फ्यू से पीछे ना हटें राज्य सरकारें, ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच राज्यों को केन्द्र की सलाह।
नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है और राज्यों को सलाह दी है कि यदि आवश्यक हो तो रात का कर्फ्यू लगाने से पीछे ना हटें। कुछ राज्यों में ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। विशेष रणनीति अपनाने और जिन जगहों पर मामले सामने आ रहे हैं वहां एहतियाती कदम उठाने का निर्देश दिया गया।
इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र भेजा है। केंद्र शासित प्रदेश के 10 राज्यों और 27 जिलों में पिछले दो सप्ताह में पॉजिटिव केस दर में वृद्धि हुई है। इस पर ध्यान देने का निर्देश दिया गया है। केरल, मिजोरम, सिक्किम और 8 जिलों में पॉजिटिव केस रेट 10% से ज्यादा है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र ने टेस्टिंग और टीकाकरण के साथ-साथ कंटेनमेंट जोन पर विचार करने के साथ-साथ जनता की भीड़ में जमा होने से रोकने, शादियों और अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों की संख्या को सीमित करने के लिए रात्रि कर्फ्यू लगाने का सुझाव दिया है।

DT Network

Post a Comment

0 Comments

देश