निर्माण कार्य को लेकर हुए विवाद में पथराव और फायरिंग से मोहल्ले में अफरा-तफरी, दो भाई घायल, हायर सेंटर रेफर।

निर्माण कार्य को लेकर हुए विवाद में पथराव और फायरिंग से मोहल्ले में अफरा-तफरी, दो भाई घायल, हायर सेंटर रेफर।
देवबंद: मोहल्ला मुलतानियान में निर्माण कार्य को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट व पथराव हो गया। जिसमें दो भाई घायल हो गए। आरोप है कि इस दौरान फायरिंग भी की गई। जिसमें कई लोग बाल बाल बच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

मोहल्ला मुलतानियान (कायस्थवाड़ा) निवासी इकबाल ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि वह अपने घर में निर्माण कार्य करा रहा है। जिसके चलते पडोस में रहने वाला एक परिवार उनसे रंजिश रखता है। आरोप है कि शनिवार को उक्त परिवार की दो महिलाओं समेत पांच लोग लाठी डंडों से लैस होकर उनके घर में घुस गए तथा गाली गलौज करने लगे। जब बेटे नसीम ने इसका विरोध किया तो उक्त लोगों ने उस पर हमला कर दिया। जिसमें वह घायल हो गया। इतना ही नहीं शोर की आवाज सुनकर दूसरा बेटा अकरम बीच बचाव को आया तो उक्त लोगों ने उस पर भी हमला कर दिया। जिसमें दोनों भाई गंभीर रुप से घायल हो गए। इकबाल का आरोप है कि इस दौरान उक्त लोगों ने पथराव किया तथा जान से मारने की नीयत से देसी तमंचे से फायर भी किया। जिसमें कई लोग बाल बाल बच गए। 
पथराव होने से मोहल्ले में अफरा तफरी का माहौल हो गया। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इंस्पेक्टर का कहना है कि निर्माण कार्य कराए जाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ है। मामले की जांच कराई जा रही है। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश