अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले राव मुशर्रफ अली को प्रशासन द्वारा दी गई सुरक्षा।

अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले राव मुशर्रफ अली को प्रशासन द्वारा दी गई सुरक्षा।
देवबंद: अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक राव मुशर्रफ अली को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक सुरक्षाकर्मी को उनकी सुरक्षा के लिए  तैनात किया गया है। सरकार द्वारा यह सुविधा दिए जाने पर राव मुशर्रफ अली ने सरकार और प्रशासन का आभार जताया है।

गौरतलब है कि राव मुशर्रफ ने हाल ही में जमीअत उलमा हिंद के एक पदाधिकारी पर धमकी देने का आरोप लगाया था और इस संबंध में उन्होंने कोतवाली देवबंद में तहरीर देकर सुरक्षा की मांग की थी।
बता दें कि राव मुशर्रफ पिछले कुछ दिनों से अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में है, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक बनाए जाने के बाद से राव मुशर्रफ कई विवादित बयान दे चुके हैं, हाल ही में उन्होंने देवबंदी उलेमा को लेकर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी थी और भारत माता की जय व जय श्रीराम का नारा बोलने के खिलाफ फतवा देने वाले उलेमाओं को कड़ी चेतावनी दे डाली थी।
राव मुशर्रफ लगातार अपनी जान का खतरा जता रहे थे और शासन प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगा रहे थे, जिसके बाद शनिवार को प्रशासन द्वारा उनकी सुरक्षा के लिए एक सुरक्षाकर्मी को तैनात किया गया है।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सुरक्षा कर्मी उनकी सुरक्षा में तैनात किए जाने पर राव मुशर्रफ अली ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और जिला प्रशासन का आभार प्रकट किया है।

समीर चौधरी/ महताब आजाद।

Post a Comment

0 Comments

देश