उत्तर रेलवे के जीएम ने देवबंद पहुंच कर बताया कब तक पूरा हो जाएगा देवबंद-रुड़की रेलवे लाइन का कार्य।

उत्तर रेलवे के जीएम ने देवबंद पहुंच कर बताया कब तक पूरा हो जाएगा देवबंद-रुड़की रेलवे लाइन का कार्य।
देवबंद: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को जोड़ने वाली देवबंद रुड़की रेलवे ट्रैक पर लंबे समय से काम चल रहा है और लोग भी इस ट्रैक के काम को पूरा होने का इंतजार देख रहे हैं लेकिन काम की रफ्तार इतनी धीमी है कि उम्मीद और अधिक लंबी होती जा रही है लेकिन अब रेलवे के जीएम के बयान से उम्मीद जगी है कि जल्दी ही देवबंद रुड़की रेलवे लाइन का काम पूरा हो जाएगा 

शुक्रवार को देवबंद को पहुंचे उत्तर रेलवे के जनरल मैनेजर आशुतोष गंगल ने कहा कि 2022 तक जमीन एक्वायर करने से संबंधित काम पूरा कर लिया जाएगा जिसके बाद रेलवे लाइन बिछाने का काम शुरू किया जाएगा और जल्दी ही यह कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा।
उत्तर रेलवे के जनरल मैनेजर आशुतोष गंगल और दिल्ली मंडल के डीआरएम डिंपी गर्ग ने शुक्रवार को टपरी एवं देवबंद रेलवे स्टेशन के फाटकों का निरीक्षण किया। टपरी जंक्शन पर निरीक्षण के बाद स्पेशल ट्रेन द्वारा वह देवबंद में फाटक संख्या एसपीएल-71 (कासिमपुरा रेल फाटक) पर पहुंचे और निरीक्षण के बाद जरूरी दिशा निर्देश दिए। 

जल्द पूरा हो जाएगा नए रेल मार्ग निर्माण का कार्य
उत्तर रेलवे के जीएम आशुतोष गंगल ने बताया कि नई प्रस्तावित देवबंद-रूडक़ी रेलवे लाईन के भूमि अधिग्रहण का कार्य अंतिम चरण में है। जिसे फरवरी 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद इस मार्ग पर रेल ट्रेक बिछाने का कार्य शुरू होगा। बता दें कि लम्बे समय से उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड को जोडऩे वाले इस नए रेल मार्ग पर काम चल रहा है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश