विभिन्न मांगों को लेकर सीएचसी के फार्मासिस्ट्स ने दो घंटे काम का बहिष्कार कर किया प्रदर्शन, 20 दिसंबर से संपूर्ण हड़ताल की चेतावनी।

विभिन्न मांगों को लेकर सीएचसी के फार्मासिस्ट्स ने दो घंटे काम का बहिष्कार कर किया प्रदर्शन, 20 दिसंबर से संपूर्ण हड़ताल की चेतावनी।
देवबंद: डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के आह्वान वेतन विसंगतियों समेत विभिन्न मांगों को लेकर सीएचसी के फार्मासिस्ट्स ने दो घंटों तक कार्य बहिष्कार करते हुए प्रदर्शन किया। तथा सुनवाई न होने पर बीस दिसंबर से संपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं बाधित कर देन की चेतावनी दी।
शुक्रवार को सीएचसी के चीफ फार्मासिस्ट पूरण सिंह रांघड के नेतृत्व में अस्पताल परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और कर्मचारियों का प्रभार भत्ता बढ़ाने, उच्च पदों के वेतनमान योग्यता के अनुसार प्रदान करने, पदनाम परिवर्तित करने, उपकेंद्र व वेलनेस सेंटर पर तैनात सीएचओ को शैक्षिक योग्यता में डिप्लोमा फार्मेसी को शामिल करने की मांग की। उधर, रणखंडी सीएचसी और पीएचसी में भी फार्मासिस्ट्स ने कार्य बहिष्कार करते हुए मांगों को जल्द पूरा कराने की सरकार से मांग की। तथाचेतावनी दी कि यदि सुनवाई नहीं हुई तो 16 दिसंबर तक प्रतिदिन 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया जाएगा। 17 से 19 दिसंबर तक इमरजेंसी सेवाएं छोडक़र सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे। जबकि 20 दिसंबर से पोस्टमार्टम रिपोर्ट समेत इमरजेंसी सेवाएं भी बंद कर दी जाएगी। प्रदर्शन करने वालों में संजय शर्मा, नरेश कुमार, अशोक वर्मा, मनीष कुमार और शराफत अली आदि शामिल रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश