पत्नी ने पति के सिर में ईंट मारकर किया घायल, बाद में कोतवाली पहुंचकर लगाई कार्रवाई की गुहार।
देवबंद: घरेलू कलह के चलते पत्नी ने पहले तो पति के सिर में ईंट मारकर उसे घायल कर दिया। बाद में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति, पुत्र और देवर का शांतिभंग की धारा में चालान किया है।
राज्जुपुर गांव में मामूली कहासुनी को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ा कि पत्नी ने पति को सिर में ईंट मारकर घायल कर दिया। जिसे परिवार के अन्य लोगों ने उपचार के लिए निजी चिकित्सक के भर्ती कराया। इतना ही नहीं बाद में महिला मेहराज ने पति शमशाद और मारपीट करने से रोकने वाले बेटे शौकीन व देवर के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। जिसके चलते पुलिस ने तीनों का शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया।
समीर चौधरी।
0 Comments