मानव अधिकार संघर्ष समिति की ओर से अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर किया गया बैठक का आयोजन।

मानव अधिकार संघर्ष समिति की ओर से अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर किया गया बैठक का आयोजन।
देवबंद: अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर मानव अधिकार संघर्ष समिति (अराजनैतिक) के एक कार्यक्रम का आयोजन मोहल्ला कोहला बस्ती में डॉ एहसान ईलाही के निवास पर किया गया। प्रोग्राम में पहुंचे लोगो ने मानव अधिकार संघर्ष समीति के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिवंगत सागर देवबंदी कि मगफिरत के लिए दुआ की।
प्रोग्राम में पहुंचे वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का डांक्टर अहसान इलाही ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान डाक्टर अहसान इलाही ने बताया कि मानव अधिकार संघर्ष समिति एक अराजनैतिक संगठन है जिसकी सन् 2005 में सागर देवबंदी ने इसकी स्थापना कि थी,  संगठन कि स्थापना का मकसद दबे कुचले और गरीब लोगो को जागरूक करना था, उन्होंने बताया कि सागर देवबंदी और पदाधिकारियों ने इस संगठन में साथ मिलकर काम किया था आगे भी संगठन द्वारा लोगो कि मदद करने का कार्य किया जायेगा।

इस अवसर पर जमाल अंसारी, नौशाद सिद्दीकी, डाक्टर सुभाष चंद्रा, आसिफ अंसारी, शमशुद्दीन अंसारी, मास्टर ज़मीर अंसारी, आसिफ अंसारी, राजपाल सिंह, असलम मुखिया, नसीर अंसारी, इमरान शेख, मुस्तक़ीम मलिक, तहसीन मलिक, अल्लादिया राना, फतेहदीन, अख्तर मोहम्मद, सलीम राणा, इमरान अंसारी, शाहिद, अब्दुल वहीद अब्बासी, शादाब उर्फ सादा, मुजम्मिल मलिक, गुलजार मलिक, फुरकान मलिक आदि लोग उपस्थित रहे।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी

Post a Comment

0 Comments

देश