जीशान हैदर की मौत के मामले में राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने किया पुलिस को तलब।

जीशान हैदर की मौत के मामले में राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने किया पुलिस को तलब।
देवबंद: गोकशी की सूचना पर पुलिस की छापेमारी के दौरान संदिग्ध अवस्था में गांव थीथकी निवासी जीशान हैदर नकवी की मौत के प्रकरण में एक बार फिर राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने पुलिस को तलब किया है। प्रकरण में परिजनों ने पुलिस पर जीशान की हत्या का आरोप लगाया हुआ है जबकि पुलिस के मुताबिक जीशान की मौत छापेमारी के दौरान भागते समय अपने ही तमंचे से चली गोली से मौत होना बताया जा रहा है।

बीती चार सितंबर की घटना के बाद मृतक जीशान हैदर की पत्नी ने पुलिस के आलाधिकारियों समेत केंद्रीय एवं राज्य अल्पसंख्यक आयोग से न्याय की गुहार लगाई थी। जिसके चलते मुजफ्फरनगर के एसएसपी सिटी और सहारनपुर क्राइम ब्रांच को जांच के निर्देश दिए गए थे। लेकिन जांच की प्रक्रिया पूरी न होने पर केंद्रीय और राज्य अल्पसंख्यक आयोग लगातार पुलिस को तलब कर रहा है। जिसके चलते अब दस जनवरी नियत की गई है। मृतक जीशान हैदर के तेहरे भाई एवं दर्जा प्राप्त पूर्व राज्यमंत्री सय्यद ईसा रजा ने बताया कि परिवार इंसाफ की लड़ाई लड़ता रहेगा। कहा कि दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कानूनी लड़ाई हर स्तर पर लड़ी जाएगी।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश