यूपी चुनाव से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव के करीबियों के यहां आईटी की ताबड़तोड़ छापेमारी, मऊ से मैनपुरी तक कार्रवाई।

यूपी चुनाव से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव के करीबियों के यहां आईटी की ताबड़तोड़ छापेमारी, मऊ से मैनपुरी तक कार्रवाई।
लखनऊ: यूपी चुनाव से ठीक पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबियों के यहां आयकर विभाग के द्वारा जबरदस्त छापेमारी की गई। शनिवार को सुबह सात बजे से मऊ से मैनपुरी तक सपा नेताओं के यहां ताबड़तोड़ छापामारी चल रही है।
यूपी में समाजवादी पार्टी के नेताओं के घर पर आयकर विभाग के ताबड़तोड छापे चल रहे हैं। मऊ में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के घर पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है। राजीव राय के घर के बाहर भारी संख्या में फोर्स तैनात। राजीव राय को उनके घर में ही नजरबन्द किया गया है। छापेमारी के लिए आयकर विभाग के अधिकारी 12 गाड़ियों में राजीव राय के घर पहुंचे, राय के घर पर 2 घंटे से ज्यादा छापेमारी चली है। पार्टी के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में घर के बाहर मौजूद हैं। अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले लखनऊ के जैनेंद्र यादव, मैनपुरी के मनोज यादव के यहां भी छापे पड़े हैं।

राजधानी लखनऊ में अंबेडकर पार्क के पास स्थित जैनेंद्र यादव के आवास छापा पड़ा है। साथ ही मऊ में राजीव राय के घर पर भी इनकम टैक्स की टीम मौजूद है। राय ने कहा ये इनकम टैक्स के लोग हैं हमारे हर जगहों पर छापेमारी कर रहे हैं, यहां तक कि मेरे बैंगलुरु वाले घर पर भी छापेमारी चल रही है। उन्होंने कहा कि ये राजनैतिक द्वेष की भावना से यह कार्रवाई कराई जा रही है लेकिन हम समाजवादी डरने वाले नहीं हैं हम लोगों की ऐसे ही मदद करेंगे।

जैनेंद्र यादव, मनोज यादव के यहां भी आयकर का छापा लगा, सपा प्रवक्ता राजीव राय के यहां भी आईटी की रेड हुई है, मैनपुरी, आगरा और मऊ में सपा नेताओं के यहां छापेमारी की गई। अखिलेश यादव के मैनेजर नीटू के घर पर छापा मारा है। गोमती नगर विशाल खण्ड 2 में नीटू के आवास हुई करवाई, घंटाभर से ज्यादा समय से चल रही छापेमारी, बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद।

अखिलेश यादव ने आयकर विभाग की छापेमारी पर गहरी नाराजगी जताई है और कहा है कि चुनाव आते ही बीजेपी ने केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग शुरू कर दिया। अखिलेश यादव ने कहा, "चुनाव से पहले अभी तो IT आया है। अभी  ED, CBI का उत्तर प्रदेश आना बाकी है। आपलोग देखते जाइए अभी कौन-कौन लोग दिल्ली से भेजे जाते हैं?" 


Post a Comment

0 Comments

देश